Jharkhand के प्रमुख जल कुण्ड

सूर्य कुण्ड - झारखण्ड का सर्वाधिक गर्म जल कुंड है। यह हजारीबाग जिले में स्थित है।

तेतुलिया गर्म जलकुड - यह धनबाद जिले में दामोदर नदी के तट पद स्थित है।

तातापानी गर्म जलकुड - यह लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखण्ड के निकट स्थित है।

दुआरी गर्म जलकुंड - यह चतरा जिले में स्थित है।

कावा गर्म जलकुंड - यह हजारीबाग जिले में स्थित है।

हरहद, टाईगर एवं चरक खुद - ये सभी गर्म जलकुड हजारीबाग जिले में स्थित है।

लाडलाउदह, शिवपुर एवं बारामसिया - ये सभी गर्म सोता है तथा पाकुड़ जिले में स्थित है

बारा झरना, रानीबहल, झरिया पानी, नुनबिल, तपातपानी - ये सभी गर्म सोता है तथा दुमका जिले में स्थित है।

Post a Comment