Jharkhand GS अर्थव्यवस्था One Liner
✳️ आर्थिक नियोजन से अभिप्राय है. राज्य के अभिकरणों द्वारा देश की आर्थिक सम्पदा और सेवाओं की एक निश्चित अवधि हेतु आवश्यकताओं का पूर्वानुमान लगाना। ✳️ वर्ष 1930 की वैश्विक महामंदी के पश्चात् आर्थिक नियोजन की अवधारणा लोकप्रिय हुई। → सोवियत संघ ने पहली बार राष्ट्रीय नियोजन का विचार रखा तथा इसे अपनाया। ✳️भारतीय संविधान में आर्थिक तथा सामाजिक नियोजन का उल्लेख सातवीं अनुसूची की समवर्ती सूची में किया गया है। ✳️1 जनवरी, 2015 में योजना आयोग का नाम परिवर्तित कर नीति आयोग (NITI Aayog) कर दिया गया। ✳️भारत में वर्ष 1978 में जनता पार्टी सरकार द्वारा अनवरत योजना शुरू की गई थी। बजट भी एक वार्षिक वित्तीय विवरण है। ✳️भारतीय नियोजन की पहली रूपरेखा को प्रस्तुत करने का श्रेय लोकप्रिय अभियंता तथा मैसूर प्रांत के पूर्व दीवान एम. विश्वेश्वरैय को जाता है जो उनकी पुस्तक Planned Economy for India में उल्लिखित है। ✳️भारत में मिश्रित अर्थव्यवस्था है। इस प्रकार यहाँ नियोजन पूँजीवादी एवं समाजवादी दोनों प्रकार की अर्थव्यवस्थाओं पर आधारित है। ✳️1950 ई. में योजना आयोग की स्थापना केन्द्र तथा राज्यों के मध्य वित्त के बंटवारे तथ…