वाक्यांश के लिए एक शब्द
📚वाक्यांश के लिए एक शब्द (गत वर्षों पर आधारित) 📚 👇👇👇👇👇👇👇 ● जो दिखायी न पड़े – अदृश्य, अप्रत्यक्ष (UPPCS, IAS) ● जो सदा से चला आ रहा है – अनवरत (IAS) ● जो कभी नहीं मरता – अमर्त्य , अमर (APO, RAS, IAS) ● जो आगे (दूर) की न सोचता हो – अदूरदर्शी (Upper Sub.) ● जो आगे (दूर) की सोंचता हो – अग्रसोची, दूरदर्शी (UPPCS) ● धरती (पृथ्वी) और आकाश के बीच का स्थान – अंतरिक्ष (UPPCS) ● जिसका कोई अर्थ न हो – अर्थहीन (UPPCS) ● जिस पर आक्रमण न किया गया हो – अनाक्रांत (UPPCS) ● जिसे जीता न जा सके – अजेय (UPPCS, Upper Sub., RO) ● बिना वेतन काम करने वाला – अवैतनिक (UPPCS, B.Ed., Low Sub.) ● जिसका जन्म पहले हुआ हो (बड़ा भाई) – अग्रज (RAS) ● दोपहर के बाद का समय – अपराह्न (IAS, Upper Sub., UPPCS) ● जो पराजित न किया जा सके – अपराजेय (UKPCS) ● अधिक बढ़ा-चढ़ा कर कहना – अतिशयोक्ति, अतियुक्ति (B.Ed.) ● जिसका परिहार (त्याग) न हो सके/जिसको छोड़ा न जा सके – अपरिहार्य (UPPCS, B.Ed., Low Sub.) ● जो कानून के प्रतिकूल हो/जो विधि के विरुद्ध हो – अवैध, अविधिक (UPPCS, IAS) ● जो समय पर न हो – असामयिक (UPPCS) ● जो अवश्य होने वा…