GS-4 Questions UPSC CSE Mains 2022
GENERAL STUDIES Paper IV सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र IV अधिकतम अंक : 250 निर्धारित समय : तीन घण्टे Maximum Marks : 250 Time Allowed: Three Hours प्रश्न-पत्र सम्बन्धी विशेष अनुदेश (उत्तर देने से पूर्व निम्नलिखित निर्देशों कृपया सावधानीपूर्वक पढ़िए) इसमें बारह प्रश्न हैं जो दो खण्डों में विभाजित हैं तथा हिन्दी और अंग्रेज़ी दोनों में छपे हुए हैं । सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। प्रत्येक प्रश्न/भाग के लिए नियत अंक उसके सामने दिए गए हैं। प्रश्नों
के उत्तर उसी प्राधिकृत माध्यम में लिखे जाने चाहिए, जिसका उल्लेख आपके
प्रवेश-पत्र में किया गया है, और इस माध्यम का स्पष्ट उल्लेख
प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू.सी.ए.) पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर निर्दिष्ट स्थान पर
किया जाना चाहिए । प्राधिकृत माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम में
लिखे गए उत्तर पर कोई अंक नहीं मिलेंगे । प्रश्नों में इंगित शब्द सीमा को ध्यान में रखिए । प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका में खाली छोड़े गए कोई पृष्ठ अथवा पृष्ठ के भाग को स्पष्ट रूप से काटा जाना चाहिए। Question Paper Specific Instructions (Please read each of the following instructions carefully before …